Praise for Rahul and Varun| Rahul Gandhi के ही रास्ते पर हैं Varun Gandhi हैं!

2023-02-17 10

गांधी परिवार के दो युवा चेहरे लगातार इन दिनों सुर्खियों में हैं...भारतीय राजनीति में गांधी-परिवार की तीसरी पीढ़ी के ये दोनो युवा चेहरे हैं राहुल और वरुण.. दोनों भाईयों की अलग-अलग दलों के जरिए राजनीति करने का अपना अलग ही ढंग है...अलग तरह की दोनों सियासत करते हैं...लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वरुण गांधी इन दिनों राहुल गांधी की राह पर चलते हुए दिख रहे हैं...आप सोच रहे होंगे कि जब दोनों का नजरिया अलग है तो फिर ये कैैसे हो सकता है वरुण, राहुल के ही रास्ते चल रहे हैं?...वो इसलिए क्योंकि वरुण ने इस बार राजनीति से इतर मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं...जिसके चलते लोग उनके मुरीद भी होते जा रहे हैं...
#rahulgandhi #varungandhi #congress